नई दिल्ली (टीम डिजिटल): बाजार में अचानक से चीनी और नमक के दामों में बढ़ोतरी की जानकारी मिल रही है। खबर के मुताबिक नमक की बिक्री में जबरदस्त तरीके से उछाल आया है। लोग लाइन लगाकर नमक खरीदा जा रहा है। दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में नमक खरीदने के लिए लाइने लगने की जानकारी मिली है। नमक 100 से 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
क्या है कारण
दरअसल नमक पर टैक्स नहीं लगता है। जिसकी वजह से लोग भारी मात्रा का नमक को स्टॉक कर रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा रकम को सधा सकें। मुरादाबाद के डीएम ने अपील की है कि अगर नमक को कोई ज्यादा दाम पर बेचता हुआ पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई होगी। नमक की बिक्री और स्टॉक की खबरों से बजार में कयासों का दौर चल निकला, कई लोगों ने डर की वजह से दुकाने तय समय से पहले बंद कर दी।
मोदी सरकार के काले धन के खिलाफ अभियान का चौतरफा असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं तो वहीं आयकर विभाग छापेमारी तेज कर रही है। ऐसे में काले धन को छिपाए लोग, इसको लेकर नायाब तरीके ढूंढ रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment