News Feed - Free News Website in Hindi

जिसने भी यह नंबर खरीदा उसकी मौत हो गई

आपने बहुत सारे डरावने होटल और कमरों के बारे में सुना होगा पर क्या आपने कभी किसी ऐसे फोन नंबर के बारे में सुना है जिसके मालिक की मौत हो जाती हो। जनाब हम आप को आज एक ऐसे ही भूतिया नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं जो भूतिया है। इस नंबर को जो भी इस्तेमाल करता है उसकी मौत हो जाती है। ऐसी एक नहीं बल्कि तीन घटनाएं हुईं हैं। जिसमें नंबर यूज करने वाले की मौत हो गई।

मोबाइल कंपनी के सीईओ ने लिया था नंबर

यह नंबर बुल्गारिया का है। इस नंबर का पहला मालिक मोबीटेल कंपनी का सीईओ था। व्लादमीर गेसनोव ने ही 0888-888-888 नंबर इशू करवाया है। 2001 में व्लादमीर की कैंसर के चलते मौत हो गई। सूत्रों की माने तो व्लादमीर को कैंसर की बीमारी होना एक अफवाह थी जिसे उसकी राइवल कंपनी के ऑनर ने फैलाया था। व्लादमीर की मौत के बाद यह नंबर डिमेत्रोव नाम के एक ड्रग डीलर ने ले लिया। जिसे 2003 में एक असेसन ने मार दिया। दिमेत्रोव का ड्रग कारोबार 500 मिलियन का था। उसे रसियन माफिया ने मार गिराया जो उससे बहुत जलते थे। यह भी कहा गया कि जब उसकी मौत हुई यह नंबर उसके पास ही था।

रहस्य बनी नंबर लेने के बाद हुई तीन लोगों की मौत

दिमेत्रोव के बाद यह नंबर एक बिजनेसमैन डिसलिव के पास आया। डिसलिव को साल 2005 में बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में मार दिया गया। सूत्रों की माने तो जिस समय उसकी मौत हुई उस वक्त वो एक भारतीय रेस्टोरेंट में बैठा था। डिसलिव एक कोकीन ट्रेफिकिंग ऑपरेशन भी चलाता था। उसकी हत्या का केस अभी भी खुला हुआ है। 2005 में वह नंबर सस्पेंड हो गया। इसके बाद जो भी उस नंबर पर कॉल करता उसे वह नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता था। मोबीटेल कंपनी ने इस संबध में किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया।

Share:

About Me

I'm a indian professional blogger & I would like write for people. We writing on this blog from 2016 and shares regular fresh and useful content for beginner. You can subscribe this blog and get update our new activities. If you want learn more about us then click here.