News Feed - Free News Website in Hindi

इन कारणों से नमक के दामों में हो रही बढ़ोतरी, रहिए सावधान !

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): बाजार में अचानक से चीनी और नमक के दामों में बढ़ोतरी की जानकारी मिल रही है। खबर के मुताबिक नमक की बिक्री में जबरदस्त तरीके से उछाल आया है। लोग लाइन लगाकर नमक खरीदा जा रहा है। दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में नमक खरीदने के लिए लाइने लगने की जानकारी मिली है। नमक 100 से 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

क्या है कारण

दरअसल नमक पर टैक्स नहीं लगता है। जिसकी वजह से लोग भारी मात्रा का नमक को स्टॉक कर रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा रकम को सधा सकें। मुरादाबाद के डीएम ने अपील की है कि अगर नमक को कोई ज्यादा दाम पर बेचता हुआ पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई होगी। नमक की बिक्री और स्टॉक की खबरों से बजार में कयासों का दौर चल निकला, कई लोगों ने डर की वजह से दुकाने तय समय से पहले बंद कर दी।

मोदी सरकार के काले धन के खिलाफ अभियान का चौतरफा असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं तो वहीं आयकर विभाग छापेमारी तेज कर रही है। ऐसे में काले धन को छिपाए लोग, इसको लेकर नायाब तरीके ढूंढ रहे हैं।

Share:

लॉटरी ! इन 600 लड़कियों को तलाश है BF की, आप भी दीजिये इम्तेहान और घर ले आईये

ब्राजील। आज जमाना बदल गया है लड़की पर लड़के दोनों समान है। आज कंधे से कंधा मिलाकर दोनों के साथ समाज में चल रहे ही है। ठीक उसी तरह अब लड़कियां अपने फैसले खुद लेने लगी है। लेकिन आज हम आपको ऐसी 600 खूबसूरत लड़कियों के बारें में बताने जा रहे हैं जिन्हें लड़को का इंतजार है। इसके पीछे क्या कारण है और किस लिए लड़कियां इंताजर कर रही है जरा आप भी जानिए।

600 कुंवारी लड़कियों को लड़को का इंतजार

पहले तो यह जान लीजिये यह खबर ब्राजील की है। वैसे तो ब्राजील अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा का केंद्र रहा है लेकिन इसी देश में रहने वाली तकरीबन 600 ऐसी कुंवारी लड़कियों को 20 साल से लेकर 25 साल के लड़को का इंतजार है। इन लड़कियों से प्यार और रोमांस करने के लिए कोई लड़का उनके पास नही आ रहा है। आलम ऐसा है की इस गांव में लड़कीयों को किसी भी प्रकार का सुख नही है।

इस कस्बे में रहने वाली लड़कियों की उम्र सिर्फ 20 साल से लेकर 25 साल के बीच है। इन लड़कियों को की समस्या दरअसल यह है की इन्हें ऐसा लड़का चाहिए जो शादी के बाद इनके साथ ही रहे। इनका कहना है की शादी के बाद अपना घर छोड़ के हम कहीं नही जाएंगे। अगर शादी होती है तो लड़का उनके कस्बे में आकर उन्हीं के नियम-कायदों से रहे और उनकी यह ख्‍वाहिश पूरी कर सके।

Share:

बैंकों से नोट बदलना भूल नमक लेने दौड़े लोग, 400 रुपए किलो तक बिका

यह जो आप फोटो में लाइन लगी देख रहे है यह लाइन किसी बैंक या एटीएम के बाहर की नही है ना ही ये लोग अपने नोट बदलवाने आये है. यह भीड़ लगी है नमक खरीदने वालो की, आज पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में, देश में नमक खत्म की किल्लत होने की अफवाह फैली जिसे लेकर लोग बैंक की लाइन तोड़कर नमक की लाइनो में लग गये देखते ही देखते नमक के दाम आसमान चुने लगे और अमरोहा,बदायूं मुरादाबाद रामपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर जिलो में नमक 400 रुपए किलो तक बिक गया.

उत्तराखंड के जिले रुद्रपुर में तो आलम यह रहा की वहां लोगो को भीड़ छाटने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी, पुलिस ने लाउड स्पीकर में अनाउंसमेंट करके लोगो को इस अफवाह पर भरोसा ना करके के लिए आग्रह किया.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायू में नमक महंगा होने की अफवाह ने अफरा-तफरी मचा दी। लोगों ने धड़ाधड़ नमक के पैकेट खरीद रहे हैं। अफवाह फैली कि बड़े नोट बंद होने के बाद अब नमक 200 से 300 रूपए प्रति किलो होने वाला है। जनरल स्टोरों से लोगों ने 5-5 पैकेट खरीद लिये। मुख्य बाजार में भी दुकानों में नमक की मांग अचानक बढ़ गई है। छोटे दुकानों का स्टॉक हाथों हाथ खत्म हो रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही नजारा हल्द्वानी में भी देखने को मिला जहां प्रशासन को अफवाह न फैलाने को कहते सुना गया। खरीदने वाले ये नहीं बता पा रहे हैं कि ये बात किसने कही,लेकिन सब नमक का पैकेट खरीद लेना चाहते हैं। नमक पर पहले जैसी फिर फैली अफवाह लोंगों में मची है अफरा तफरी।

मुरादाबाद में भी फैली अफवाह की नमक की पैकिट 200 की मिल रही है। लोंगों ने दुकान की तरफ भागना शुरू कर दिया. लेकिन दुकान पर पहुंचने पर पता चला की ये सिर्फ अफवाह है। तब लोंगों की जान में जान..

Share:

लड़की ने ब्वॉज हॉस्टल में दोस्त का B'day मनाया, फिर लड़के ने किया ये हाल

जयपुर. शहर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर बैग में मिले शव के मामले में बुधवार को जीआरपी ने खुलासा किया। बताया गया कि आरोपी ने पहले नेहा के साथ खुद का जन्मदिन मनाया इसके बाद हथियार गले में घोंप कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने निर्माण नगर हॉस्टल में रहने वाली नेहा को जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर खुद के हाॅस्टल में बुलाया था। हॉस्टल में नेहा के साथ केक काटकर पार्टी मनाई थी। हत्या के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए ट्रेन में रखने के इरादे से बैग में डालकर गांधीनगर रेलवे स्टेशन लेकर आया था।

- मामले का खुलासा नेहा के शव के साथ राकेश कुमार पांडेय की एक निजी कंपनी की सैलरी स्लिप मिली थी।
- जांच में सामने आया कि हत्यारा राकेश कुमार पांडे का भाई है। इसके बाद आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल से युवती के बारे में पता चला था।

- रेल्वे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेहा के मोबाइल की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर हत्या उसके पड़ोस के गांव का ही युवक निकला।

- आरोपी को पकड़ने के लिए जीआरपी की 4 टीमें बिहार भेजी गई हैं। पुलिस के आने की भनक मिलने पर हत्यारा वहां से भाग गया।

- हत्यारा तीन साल से नेहा का दोस्त था। वह टोंक रोड पर इंडिया गेट के पास एक हॉस्टल में रहता था।

- हत्या वाले दिन सोमवार को आरोपी का बर्थ-डे था तो नेहा को केक लेकर हॉस्टल बुलाया।

- वहां पर पहले बर्थ-डे मनाया और फिर गले पर चाकू घोंप कर हत्या कर दी।

डायरी में लिखी मिली मर्डर की पूरी प्लानिंग
- पुलिस को हत्यारे के कमरे से मर्डर की प्लानिंग लिखी हुई एक डायरी भी मिली है।

- जिसमें मर्डर करके लाश को ठिकाने लगाकर फरार होने तक की कहानी लिखी हुई है।

- स्टेशन पर ही बैग से खून निकलने पर बैग छोड़कर वहीं घूमता रहा।

- आरोपी के मोबाइल की लोकेशन से सामने आया कि हत्यारा करीब एक घंटे तक स्टेशन पर लाश के आस-पास ही घूम रहा था।

- उसके बाद ही कुछ देर के लिए अपना फोन स्विच ऑफ कर भाग गया।

दोनों में 3 साल से थी दोस्ती

- आरोपी की तीन साल से नेहा की दोस्ती थी। नेहा का तीन साल पहले नेहा का एक्सीडेंट हुआ था, तभी हत्यारे से नेहा की दोस्ती हुई थी।

- नेहा के हॉस्टल में साथ रहने वाली लड़कियों से पूछताछ में सामने आया कि नेहा राजपूत समाज से थी, और लड़का ब्राह्मण समाज से था।

- पिछले कुछ दिनों से किसी दूसरी जगह नेहा के रिश्ते की बात चल रही थी। जिससे लड़का नाराज था। वह बार-बार नेहा को धमकाता था।

Share:

नोट गिनते-गिनते हार्ट अटैक से महिला की मौत, इतना रु. देख आश्चर्य में पुलिस

कानपुर. 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने की सूचना के बाद गुरुवार को नोट गि‍नते-गनते एक बुजुर्ग महि‍ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलि‍स को शव के पास से 1000 और 500 रुपए के नोटों की 2 लाख 69 हजार रुपए मि‍ले हैं। ये महि‍ला 20 साल से अकेले ही रह रही थी। आगे पढ़ि‍ए महि‍ला की मौत के बाद कई लोग बताने लगे रि‍श्‍तेदार...

-घटना कानपुर के जूही थानाक्षेत्र स्‍थि‍त परम पुरवा की है।
-यहां के तोताराम इलाके में रहने वाली सन्नो अकेले ही घर में रहती थी।

-लोग उन्हें मोटी खाला के नाम से पुकारते थे। मोहल्ले में बहुत चर्चित थी।

-पड़ोसि‍यों के अनुसार, जीवन भर उन्होंने एक-एक रुपए जोड़कर बुढ़ापे के लिए रुपए जमा किए थे और उसी से वह अपना जीवन-यापन करती थी।

-लोगों की मानें तो जब सन्नो को इस बात की भनक लगी कि अब 1000 और 500 रुपए के नोट नहीं चलेंगे तो परेशान हो गई।

-इसके बाद वह रुपए के बंडल को बाहर निकालकर गिनने लगी। नोट गिनते वक्त ही उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

-पड़ोसि‍यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी नोट अपनी कस्टडी में ले लि‍या।

-मौत की सूचना पर रत्तू पुरवा से कुछ लोग आ गए और वह उनका वारि‍स बताने लगे।

लोगों ने कहा- पहले करती थी देह व्‍यापार का धंधा

-क्षेत्र में रहने वाले राजा के मुताबि‍क, सन्नो बीते 20 साल से अकेले ही रह रही थी।

-'मेरी जानकारी में इस बीच कोई भी उसका रि‍श्‍तेदार या वारि‍स उससे मि‍लने कभी नहीं आया।'

-जब उनके पास ये रुपए निकले तो लोग सन्नो को अपना वारि‍स बता रहे हैं।

-राजा की मानें तो यह कुछ साल पहले देह व्यापर का काम करती थी। उसके घर पर लोगों का आना-जाना लगा रहता था।

सन्नो की ननद बोली

-सन्नो की ननद मुन्नी के मुताबिक, इनका भाई निहाल लखनऊ में प्राइवेट काम करता है।

-हम लोगों ने इनसे इसलिए संबंध ख़त्म कर लिए थे, क्‍योंकि‍ देह व्यापर का काम करती थी।

-हालांकि‍, हम इनको सुपुर्दे खाख करेंगे, क्‍योंकि‍ इनके वारि‍स हैं। इनके शव को लावारिश नहीं होने देंगे।

-जूही थानाध्यक्ष रामलाल पांडेय ने बता
या कि‍ सन्नो के घर से 2 लाख 69 हजार रुपए मि‍ले हैं।

-कुछ लोग इनके वारि‍स आए थे, जि‍न्‍हें जांच के बाद शव अंति‍म संस्‍कार के लि‍ए सौंप दि‍या गया।

-बरामद पैसे को अभी पुलि‍स कस्‍टडी में रखा गया है।

Share:

कालेधन के व्यापारियों की गुप्त बैठकें जारी, कालेधन को सफेद करने के ये तरीके निकाले

मोदी सरकार के 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले के बाद पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है। हर जगह से लोगों को थोड़ी समस्याएं हो रही हैं। लेकिन असली घमासान कालेधन के कारोबारियों की जिंदगी पर मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाला कारोबारियों ने कालेधन पर हाथ मिला लिया है। उन्होंने एक गुप्त बैठक करके कालेधन को ठिकाने लगाने का तरीका खोज निकाला है। अब उसी प्लानिंग के तहत कालेधन के कारोबारी अपने कालेधन को ठिकाने लगाएंगें। तय किया गया है कि 32 हजार रुपए वाला सोना 42 हजार रपुए मे ंखरीदा और बेचा जाएगा। इतना ही नहीं नकदी पैसा का पर्चा भी काटा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हवाला कारोबारियों और सर्राफा व्यवसायियों की एक गुप्त बैठक हुई। इस बैठक में कालेधन को बचाने के लिए काफी देर तक विचार विमर्श किया गया। लंबे वक्त के लिए तो नहीं लेकिन थोड़े वक्त के लिए इससे बचने की रणनीति जरूर बना ली गई। रिपोर्ट्स की मानें सभी ने इन दो उपायों पर सभी कालेधन के कारोबारियों ने हामी भर दी।

यह भी पढेंः 2000 रुपए के नए नोट में जीपीएस चिप लगी होने की अफवाह, ये है सच्चाई

सर्राफा बाजार के जानकार बताते हैं कि किसी भी सर्राफ के लिए यह बड़ा ही आसान है। वो तो सोने का नम्‍बर एक में पर्चा काट देगा। बिक्री किए गए सोने पर टैक्‍स भी दे देगा। दस किलो सोना बेचने वाला 40-40 किलो तक सोना बेच रहा है। हवाला वालों ने रुपया सर्राफ के यहां भेज दिया है। सोना आता रहेगा। देर रात तक सर्राफ पर्चा काटने में लगे रहे। यह अलग बात है कि वो किसके नाम से और किस पैन नम्‍बर पर पर्चा काट रहे हैं, यह नहीं पता।

इधर कालेधन के कारोबारियों ने गाँव की ओर रुख किया है। गाँवों में इस वक्त धान की फसल तैयार ख़ड़ी है। उसे खेत से ही खरीद लिया जा रहा है और नकद में भुगतान किया जा रहा है। इससे किसान भी खुश है। ऐसे तरीकों पर सरकार को कदम उठाने की जरूरत है। कम से कम सर्राफा कारोबारियों पर तो लगाम लगाना ही चाहिए।

Share:

ATM से पैसे निकाले की आस में बैठे लोगों के लिए आई यह बुरी खबर...

नई दिल्ली (10 नवंबर):आज से लोगों को बैंकों में 2000 रुपये के नये नोट मिलने शुरू हो गए हैं। लेकिन अगले कुछ दिनों तक ATM से 500 और 2000 रुपये के नए नोट नहीं मिलेंगे। यानी ATM से 500 और 2000 के नए नोट के लिए आपको और इंतजार करना होगा। बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 500 और 2000 के नोट सिर्फ बैंक काउंटर के लिए ही जारी किए हैं। RBI तमाम बैंकों को कैश काउंटर के लिए नए नोटों सप्लाई करने के बाद ATM के लिए नए नोट जारी करेगा।

8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट पर बैन के बाद बुधवार को देशभर में ATM बंद रहा। आज कई जगहों पर ATM ने काम करना शुरू कर दिया। पैसे निकालने के लिए इन ATM पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। वहीं आज सुबह से ही देशभर में तमाम जगहों पर बैंकों में पैसा जमा करवाने वाले और 500-1000 के नोट को बदलवाने वालों की भीड़ लग गई। लोगों की भीड़ को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक बैंक 6 और 8 बजे शाम तक खुले रहेंगे। वहीं लोगों की सहुलियत के लिए इसबार शनिवार और रविवार को भी देशभर में बैंक खुले रहेंगें।

Share:

नोट बैन से सामने आया किन्नरों का ‘कालाधन’, काम छोड़ पहुंचे बैंक

नई दिल्ली| आमतौर पर मुख्यधारा से बाहर रहने वाले किन्नर समाज में भी नोट बैन को लेकर खासी बेचैनी देखने को मिल रही है| पहले ही दिन किन्नरों का कालाधन सामने आया है| एक दिन में ही बैंकों में किन्नरों ने करोड़ो रुपए जमा किये हैं| बहुत कम ही देखने को मिलता है जब किन्नर बैंक जाते हैं|

कहते हैं कि ‘काला धन’ वालों के बाद सबसे ज्यादा पैसा किन्नरों के पास ही होता है| चूँकि किन्नर अपने पैसे को लोगों के घरों में होने वाले शुभ कार्यों में न्यौछावर के रूप में पाते हैं इसलिए इसे काला धन नहीं कहा जा सकता| हर एक किन्नर टोली के पास लाखों रुपये और गहने होते हैं| लेकिन किन्नर यह सबकुछ अपने घरों में खुद ही संभालकर रखते हैं|

देश के कोने कोने में हर एक छोटे बड़े बैंक में किन्नरों की बढती तादाद को देख कर सरकार को भी काफी फायदा होने की उम्मीद है| माना जा रहा है कि सिर्फ राजधानी में ही किन्नरों के पास जमा करोड़ों रुपयों के ढेर बैंक पहुंचने वाले हैं|

दरअसल, किन्नर कई सालों तक का पैसा और गहने बचा कर रखते हैं| ये लोग छोटे नोटों को 500 और 1000 में बदलवा लेते हैं, ताकि रखने में आसानी हो, लेकिन अब वही सारे नोट बदलने पड़ रहे हैं|

Share:

About Me

I'm a indian professional blogger & I would like write for people. We writing on this blog from 2016 and shares regular fresh and useful content for beginner. You can subscribe this blog and get update our new activities. If you want learn more about us then click here.